Saturday 18 June 2016

प्राचीन भारत का इतिहास

● हिंदू धर्म का आधार कौन-से ग्रंथ हैं— वेद
● हिंदू धर्म की पवित्र पुस्तकें कौन-सी हैं—
रामायण, महाभारत, वेद, पुराण
● ‘अद्वैतवाद’ का सिद्धांत किसने
प्रतिपादित किया— शंकराचार्य ने
● ‘विशिष्ट द्वैतावाद’ का सिद्धांत किसने
दिया था— रामानुज ने
● ‘द्वैतावाद’ का सिद्धांत किसने दिया था—
माधवाचार्य ने
● ‘द्वैत-अद्वैतवाद’ का सिद्धांत किसने दिया
था— निंबार्काचार्य ने
● गौतम बुद्ध का जन्म कब व कहाँ हुआ—
563 ई. पू. लुंबिनी (नेपाल)
● गौतम बुद्ध की मृत्यु कब व कहाँ हुई— 483
ई. पू., कुशीनगर (उ. प्र.)
● गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ—
गया (बिहार)
● गौतम बुद्ध ने अपना पहला धर्मोपदेश कहाँ
दिया था— सारनाथ (उ.प्र.)
● ‘बुद्ध’ का शाब्दिक अर्थ क्या है—
प्रकाशवान
● गौतम बुने अपने उपदेश किस भाषा में दिए
— पाली भाषा में
● जातक कथाएँ किस धर्म से संबंधित है—
बौद्ध धर्म से
● बौद्ध धर्म के दो संप्रदाय कौन-से हैं—
हीनयान व महायान
● जैन धर्म के अनुसार कुल कितने तीर्थंकर
हुए— 24
● जैन धर्म के प्रवर्तक या प्रथम तीर्थंकर
कौन थे— ऋषभदेव
● जैन धर्म के 24वें एवं अंतिम तीर्थंकर कौन
थे— महावीर स्वामी
● महावीर स्वामी का जन्म कब व कहाँ हुआ
— 599 ई. पू., कुंडलग्राम
● महावीर स्वामी का मृत्यु कब व कहाँ हुई—
527 ई., पावापुरी (पटना)
● जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन-कौन से है—
श्वेतांबर व दिगंबर
● किस शासक ने विक्रमशिला
विश्वविद्यालय की स्थापना की— धर्मपाल
ने
● प्रथम बौद्ध संगीति कहाँ और किसके
शासन में आयोजित की गई— सप्तपर्णि गुफा
(राजगृह), अजातशत्रु के शासनकाल में
● द्वितीय बौद्ध संगीति कहाँ और किसके
शासन में आयोजित की गई— चुल्लबग
(वैशाली), कालाशोक के शासनकाल में
● किस शासक द्वारा तृतीय बौद्ध संगीति को
संरक्षण प्रदान किया— अशोक ने
● चतुर्थ बौद्ध संगीति कहाँ और किसके
शासन में आयोजित की गई— कुंडलवन
(कश्मीर), कनिष्क के शासनकाल में
● बौद्ध ग्रंथ ‘त्रिपटक’ की रचना किस भाषा
में की गई है— पाली भाषा
● साँची किसके लिए विख्यात है— सबसे बड़े
बौद्ध स्तूप के लिए
● महावीर का जन्म किस क्षत्रिय गोत्र में
हुआ— जांत्रिक
● सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय कौन-सा है
— नालंदा
● मठ, मंदिर व स्तूप किस धर्म से संबंधित हैं
— बौद्ध धर्म से
● जैन धर्म व बौद्ध धर्म, दोनों के उपदेश
किसके शासन काल में दिए गये— बिंबिसार
● बौद्ध धर्म ग्रहण करने वाली प्रथम महिला
कौन थी— महाप्रजापति गौतमी
● गौतम बुध्द का प्रथम धर्मोपदेश क्या
कहलाता है— धर्मचक्र प्रवर्तन
● बौद्ध के ग्रह त्याग का प्रतीक क्या है—
अश्व
● गौतम बुध्द द्वारा भिक्षुणी संघ की
स्थापना कहाँ की गई— कपिलवस्तु में
● ‘शून्यता का सिद्धांत ’ किस बौ दार्शिनिक
ने प्रतिपादित किया— नागार्जुन
● ‘एशिया की रोशनी’ किसे कहा जाता है—
गौतम बुद्ध को
● बौद्ध धर्म व जैन धर्म में कौन-सी बात
समान नहीं है— अंहिसा
● आजीवक संप्रदाय के संस्थापक कौन थे
— मक्खलि गोसाल
● महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य कौन था
— जमालि
● कौन-सा क्षेत्र पाश्र्वनाथ से संबंध होने
के कारण जैनसिद्ध क्षेत्र माना जाता है—
संमद शिखर
● बुद्ध की मृत्यु के बाद बौद्ध संगिति की
अध्यक्षता किसने की— महाकस्सप ने
● बौद्ध के जीवन काल में संघ का प्रमुख कौन
होना चाहता था— देवदत्त
● हेलियोडोरस का बेसनगर अभिलेख किसमें
संदर्भित है— संकर्षण तथा वासुदेव
● किस ग्रंथ में भगवान श्रीकृष्ण का वर्णन
सर्वप्रथम किया गया— छांदोगय उपनिषद में
● जैन धर्म के प्रथम विभाजन श्वेतांबर
संप्रदाय के संस्थापक कौन थे— स्थूलभद्र
● प्रथम जैन महासभा का आयोजन कहाँ हुआ
— पाटलिपुत्र
● राजा मिलिंद के साथ किस बौद्ध भिक्षु के
संवाद हुए— नागसेन
● जैन धर्म के श्वेतांबर व दिंगबर संप्रदायों
का विभाजन कब हुआ— चंद्रगुप्त मौर्य के
समय में
● महावीर ने जैन संघ की स्थापना कहाँ की—
पावा में
● महावीर की मृत्यु के बाद जैन संघ का
अध्यक्ष कौन बना— सुधर्मन
● जैन धर्म की पवित्र पुस्तक कौन-सी है—
आगम
● जैन ग्रंथ ‘कल्प सूत्र’ के रचियता कौन है
— भद्रबाहु
● जैन धर्म को अंतिम राजकीय संरक्षण
किस वंश के शासकों ने दिया— गुजरात के
चालुक्य
● बौद्धों की रामायण किस गंथ को कहा जाता
है— बुचरित
● बुचरित की रचना किसने की— अश्वघोष ने
● ‘महाविभाष शास्त्र’ के रचियता कौन हैं—
वसुमित्र
● कौन-सी बौद्ध रचना गीता के समान पवित्र
मानी जाती है— अभिधम्म पिटक
● ‘योगाचार’ या ‘विज्ञानवाद’ के प्रतिपादक
कौन थे— मैत्रेयनाथ
● भारत के दक्षिण में स्थित देशों में बौद्ध
धर्म का कौन-सा संप्रदाय प्रचलित हुआ—
हीनयान
● बौद्ध धर्म का मूल आधार क्या है— चार
आर्य सत्य
● अनेकांतवाद किस धर्म के लोगों का
सिद्धांत व दर्शन है— जैनमत

No comments:

Post a Comment